राज्य सरकार ने जिला स्तरीय मेलों को दी जाने वाली ग्रांट को 30 हजार से बढ़ाकर किया 50 हजार 

राज्य सरकार ने जिला स्तरीय मेलों को दी जाने वाली ग्रांट को 30 हजार से बढ़ाकर किया 50 हजार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   24-06-2021

राज्य सरकार ने जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरीय मेलों को दी जाने वाली ग्रांट को बढ़ा दिया है। बुधवार को सरकार ने अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी। बजट की कमी से फीके रहने वाले मेलों की अनुदान राशी यानी की ग्रांट में बढ़ोतरी कर बड़ी राहत सरकार ने दी है। 

सरकार द्वारा जारी किए आदेशों के अनुसार जिला स्तर के मेलों की अनुदान राशि को 30,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए, राज्य स्तर के मेलों की एक लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख, राष्ट्रीय स्तर के मेलों की दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख और अंतरराष्ट्रीय मेलों की तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है।

बता दें कि राज्य के हर जिला में राज्य व जिला स्तर पर हर साल मेलों का आयोजन किया जाता है। इन मेलों में युवाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। 

इन मेलों के आयोजन से युवाओं की प्रतिभा को भी निखारा जाता है, लेकिन बजट की कमी होने की वजह से कई सालों से मेलों के आयोजन फीके से हो गए हैं। यही वजह से मेला कमेटी लंबे समय से बजट की मांग सरकार से कर रही थी। 

अब जब सरकार ने ग्रांट-इन-एड में बढ़ोतरी की है, तो इससे अब जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय मेलों की रौनकें भी बढ़ पाएगी। प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के नूरपुर के जन्माष्टमी मेले को राज्य स्तरीय मेला अधिसूचित किया है। 

हर साल श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य पर यहां धूमधाम से इस मेले का आयोजन किया जाता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचते है। अब राज्य स्तर का मेला घोषित होने के बाद यहां की रौनक को और भी चार चांद लगेंगे।