प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए वरदान से कम नहीं : गोविंद ठाकुर

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेण्डर्ज के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। योजना से प्रदेश में हजारों स्ट्रीट वेण्डर्ज की आजीविका सुगम बनी है

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए वरदान से कम नहीं : गोविंद ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू      27-07-2022

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेण्डर्ज के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। योजना से प्रदेश में हजारों स्ट्रीट वेण्डर्ज की आजीविका सुगम बनी है। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने देवसदन में जिला परिषद द्वारा आयोजित स्वनिधि महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान रेहड़ी-फड़ी वालों के जीवन पर सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्ट्रीट वेण्डर्ज के लिये स्वनिधि योजना की घोषणा की। 

योजना के तहत देशभर में 32 लाख लाभार्थियों को 3400 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये जा चुके हैं। ऋण पर 7 फीसदी ब्याज में भी छूट प्रदान की गई है और इसे सरकार वहन कर रही है। उन्होंने योजना का लाभ उठाने के लिये स्ट्रीट वेण्डर्ज से अपील की। योजना की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश में 75 बड़े कार्यक्रम होंगे। इसी कड़ी में स्वनिधि महोत्सव कुल्लू व मण्डी में आयोजित किया गया। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान लाकर 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा छत्र प्रदान किया। डव्बल इंजन की सरकार के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक कदम आगे बढ़कर हिमकेयर योजना लाई और शेष सभी परिवारों को इससे जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया। 

सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, शहरी विकास विभाग शिमला से नरेश कश्यप् व कमलेश ठाकुर, आवास व शहरी मामले मंत्रालय से अमरीष ठाकुर, अग्रणी जिला प्रबंधक पामा छेरिंग, भाजपा के जिला सचिव तरूण बिमल, मीडिया प्रभारी श्याम कुल्लवी के अलावा नगर परिषद के पार्षदों में कुब्जा, निर्मला, दानवेन्द्र सिंह, शालिनी रॉय, उमा, अमीना, राजेन्द्र सूद, योगेश, ममता बाजवा सहित बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेण्डर्ज व अन्य लोग उत्सव में मौजूद रहे।