पराला फल मंडी में 40 में से 31 कमीशन एजेंट बिना कांटे के खरीद रहे सेब , छापेमारी में खुली सरकार के दावों की पोल
हिमाचल में डिपार्टमेंट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी ( वेट एंड मीजर ) की इंस्पेक्टर ने राज्य के मार्केटिंग बोर्ड और कृषि उपज विपणन समितियों ( एपीएमसी ) के उन दावों की पोल खोल दी है , जिसमें सरकारी उपक्रम एक महीने से दावा कर रहे है कि सभी आढ़तियों (कमीशन एजेंट) ने इलेक्ट्रानिक कांटे लगा दिए है। इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी पूजा मच्छान ने जब पराला फल मंडी का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां 40 आढ़तियों में से 9 ने ही इलेक्ट्रिक कांटे
हिमाचल में डिपार्टमेंट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी ( वेट एंड मीजर ) की इंस्पेक्टर ने राज्य के मार्केटिंग बोर्ड और कृषि उपज विपणन समितियों ( एपीएमसी ) के उन दावों की पोल खोल दी है , जिसमें सरकारी उपक्रम एक महीने से दावा कर रहे है कि सभी आढ़तियों (कमीशन एजेंट) ने इलेक्ट्रानिक कांटे लगा दिए है। इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी पूजा मच्छान ने जब पराला फल मंडी का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां 40 आढ़तियों में से 9 ने ही इलेक्ट्रिक कांटे लगा रखे हैं। कईयों के पास उनसे जुड़े दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे। इसे देखते हुए इंस्पेक्टर ने आढ़तियों को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है।