पार्षद रोहताश नागिया पांवटा के केजरीवाल : सिंघल 

पार्षद रोहताश नागिया पांवटा के केजरीवाल : सिंघल 

यंगवार्ता न्यूज़  पांवटा साहिब   24-07-2021

पांवटा साहिब में मीडिया से रूबरू होते हुए पांवटा नगर परिषद के पूर्व चैयरमैन संजय सिंघल ने कहा कि वार्ड नं 8 आज समस्याओं से घिरा हुआ है। वहाँ कोई विकास नही हुआ है ।

उनका कहना है कि  पार्षद डॉ रोहताश नागिया पांवटा के केजरीवाल बने है। वार्ड में जो भी अभी काम हो रहे है वह उनके समय के वार्ड किये गए काम है। 
सिंघल का कहना है कि वार्ड 8 में जो काम हो रहे हैं वह बिना प्लानिंग के शुरू किए जा रहे हैं। 

जिसके चलते शहर के बीच में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं,जो लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। उंहोने कहा कि विकास कार्यों के नाम पर आम लोगो का पैसा बर्बाद किया जा रहा हैं। सिर्फ सुर्ख़ियो में बने रहने के लिए मीडिया में ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किये जाने की गलत अफवाह फैला रहे हैं। 

उन्होंने पार्षद नागिया पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि वह खुद पहले अपनी दवाइयों को पेटेंट करवाने के लिए मंत्री के आगे पीछे घूम रहे थे। लेकिन अब मंत्री व पार्टी कार्यकर्ताओं को छूट भैये नेता बोल रहे हैं।

संजय सिंघल ने डॉ रोहताश नागिया को ललकारा है कि ब्लैक मेलिंग का कोई वीडियो या ऑडियो है तो उसे सार्वजनिक करें या कोर्ट का दरवाजा खटखटाये नहीं तो सार्वजनिक तौर पर लोगों से माफ़ी मांगे। उन्होंने कहा कि उनके पास शहर में कोई दुकान नहीं है।