प्रो. राम कुमार ने 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले रास्तों का किया भूमिपूजन

सम्पर्क मार्ग पंजावर बाथड़ी सड़क से बाबा भरथड़ी मंदिर नंगनोली, सम्पर्क मार्ग पंडोगा मोहल्ला भरवाल से स्वां नदी व भैणी खड्ड में आज लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रहे विभिन्न रास्तों का भूमिपूजन किया

प्रो. राम कुमार ने  1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले रास्तों का किया भूमिपूजन

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना, 09-03-2022

सम्पर्क मार्ग पंजावर बाथड़ी सड़क से बाबा भरथड़ी मंदिर नंगनोली, सम्पर्क मार्ग पंडोगा मोहल्ला भरवाल से स्वां नदी व भैणी खड्ड में आज लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रहे विभिन्न रास्तों का भूमिपूजन किया। यह बात एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने भूमिपूजन के दौरान कहीं।

प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश की प्रगति में सड़कों की भूमिका के मद्देनज़र पिछले चार वर्षों में सड़कों व पुलों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़क सुविधा से जोड़े गए कुल गांव की संख्या 10,508 हो गई है तथा 2,278 पुल निर्मित किए गए है। 

इसके अतिरिक्त राम कुमार ने कहा कि हरोली हल्के में सड़कों के साथ-साथ पीने के पानी, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में भी वर्तमान सरकार द्वारा अभूतपूर्व विकास किया गया है।

इस अवसर पर प्रधान पंडोगा गुलविंद्र गोल्डी, प्रधान खड्ड अश्वनी सोंखला, बीडीसी स्वर्ण कुमार, राज कुमार, जगजीत सिंह मनकोटिया, बूथ अध्यक्ष विजय चैधरी शर्मा, कुलविंदर सिंह, अंचित शर्मा, पूर्व पंच बलदेव सिंह, आंेकार सिंह, पंच राकेश , जसवंत सिंह, पंच कमल कृष्ण, बीरबल, रजनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।