प्लास्टिक मुक्त होगा सिरमौर , प्लास्टिक उपयोग करने पर होगा जुर्माना : उपायुक्त 

प्लास्टिक मुक्त होगा सिरमौर , प्लास्टिक उपयोग करने पर होगा जुर्माना : उपायुक्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-07-2021

सिरमौर ज़िला प्रशासन व हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय पाँवटा साहिब द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस कार्यक्रम सयुंक्त रूप से आयोजित किया।

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ज़िला में प्लास्टिक बैग के बढ़ रहे प्रचलन पर उपायुक्त ज़िला सिरमौर के माध्यम से बैठक में मौजूद नाहन व्यापार मंडल के प्रधान व विभिन्न विभागों के अफसरों को इस पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया। 


उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम द्वारा इस दिवस के आगामी 15 दिन तक इसे अभियान के रूप में उप प्रभागीय न्यायाधीश की अध्यक्षता में चलाने के निर्देश दिए गए।  साथ ही शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों या किसी भी व्यक्ति के उपयोग किए जाने पर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिमाचल प्रदेश गैर अपघटनशील अधिनियम,1995 के अंतर्गत विभिन्न विभाग के अफसरों को इसमें चालान करने की अनुमति है जिसमें प्लास्टिक की मात्रा के अनुसार न्यूनतम चालान ₹500 व अधिक्तम चालान ₹25,000 तक किया जा सकता है।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबिता राणा, उप प्रभागीय न्यायाधीश रजनीश, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पवन शर्मा, डीएफओ सौरभ, आबकारी एवं कराधान विभाग से शुभम धीमान, स्वास्थ्य विभाग से डॉ विधि तोमर, उद्योग विभाग से प्रबंधक रचित शर्मा, नगम निगम नाहन के कनिष्ठ अभियंता सुनील शर्मा, हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो नाहन से राम दयाल, पर्यटन विभाग से निरीक्षक नंदा, व्यापार मण्डल नाहन के प्रधान प्रकाश जैन, हिमालय ग्रीन फैक्ट्री से आशुतोष आदि बैठक में उपस्थित रहे।