पुलिस बैंड के नाम रही अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या, कलाकारों ने बांधा समां  

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रविवार को अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का भव्य आगाज फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या पर पुलिस बैंड ‘हारमनी ऑफ द पाइन्स’ के कलाकारों ने खूब समां बांधा

पुलिस बैंड के नाम रही अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या, कलाकारों ने बांधा समां  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-06-2022

प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रविवार को अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का भव्य आगाज हो गया। फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या पर पुलिस बैंड ‘हारमनी ऑफ द पाइन्स’ के कलाकारों ने खूब समां बांधा। 

पुलिस बैंड की टीम ने हवा के साथ-साथ..., संदेशे आते हैं.... सहित देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। दो साल बाद खचाखच भरे रिज मैदान पर स्थानीय लोग और सैलानी गानों पर झूम उठे। लोक गायक किशन वर्मा ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। 

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह बतौर मुख्य अतिथि और प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। 
इस दौरान केबीसी जूनियर फेम अरुणोदय ने भी लोगों को खूब नचाया। 

उन्होंने मेरा प्यारा हिमाचल... और माए नी मेरिये शिमले दी राहे चंबा कितनी दूर... आदि गीत पर शानदार प्रस्तुतियां दी। इससे पहले स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी गुजराती नृत्य डांडिया पर प्रस्तुतियां दीं।