यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-05-2022
हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा गठित की गई एसआईटी ने अब तक 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने हिमाचल के अलावा हरियाणा , बिहार और नेपाली मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरकार द्वारा यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है लेकिन मजेदार बात यह है कि अभी तक सीबीआई की ओर से इस मामले को टेकओवर नहीं किया गया है और अभी भी पुलिस द्वारा गठित एसआईटी ही इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक एसआईटी द्वारा कुल 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमे से 26 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है , जबकि 21 रिमांड पर है। इनमें सबसे अधिक कांगड़ा जिला 57 , मंडी से 3 , सोलन से 19 आरोपी , ऊना से एक , कुल्लू से एक , बिलासपुर से तीन , हमीरपुर से 4 और चंबा से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों में 63 लोग पुलिस भर्ती के उम्मीदवार हैं।
जबकि तीन आरोपी इन आवेदकों के पिता हैं , इसके अलावा , 15 एजेंट और दलाल भी दबोचे गए हैं, 10 अन्य एजेंट और दलाल दूसरे राज्यों से पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हैं। बताते हैं कि एसआईटी ने आरोपियों से अभी तक 10 लाख 54 हजार 900 रुपए जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त एक एजेंट से 6000 नेपाली मुद्रा बरामद की गई है। टीम को पांच कारें , 137 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप एक डीवीआर और एक पेन ड्राइव , तीन मेमोरी कार्ड , एक वाईफाई डोंगल के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले हैं।
हिमाचल पुलिस के मुताबिक सारे मामले की एसआईटी जांच कर रही है , क्योंकि अभी तक सीबीआई ने मामले को नहीं किया है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को भर्ती परीक्षा हुई थी। इनमें 932 पुरुष , 311 महिला कांस्टेबल , 91 पुरुष कांस्टेबल बतौर चालक पदों के लिए 5 अप्रैल 2022 को परिणाम घोषित हुआ था।