पांवटा खण्ड में 13 अगस्त को 23 स्थानों पर होगा कोविड -19  टीकाकरण

पांवटा खण्ड में 13 अगस्त को 23 स्थानों पर होगा कोविड -19  टीकाकरण

 अंकिता नेगी - पांवटा  12-08-2021

 खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 13 अगस्त को 23 स्थानों पर कोविड -19  टीकाकरण  किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को  पांवटा खण्ड सीएच पांवटा, ज्ञान चंद धर्मशाला, इएसआइ मालवा कॉटन, एचएससी टारु भैला, पीएचसी कुंडियों, सीएचसी कफोटा, मोबाइल टीम, एचएससी मिस्रवाला, एचएससी नवादा बीज़ेड, एचएससी शिवपुर अमरकोट, एचएससी. शर्ली मानपुर,  पीएचसी   रामपुर भारापुर,  पीएचसी  अमरगढ़, एचएससी चांदनी कठवार,  एचएससी किल्लोड, एचएससी ठाकर, एचएससी. मानपुर देवड़ा, एचएससी अजोली, जीपी. टटयाना, एचएससी लोहगढ़,  एचएससी तारूवाला बद्रीपुर, एचएससी कोटड़ी ब्यास,  पीएचसी   माजरा फतेहपुर इन सभी केन्द्रों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी मजदूर  एवं  जिन्होंने अभी  तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह  इन स्थानों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।

उन्होंने ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।