पांवटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को एनएच में हो रही लापरवाही को लेकर सौंपा ज्ञापन 

पांवटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज एसडीएम विवेक महाजन से मिलकर एनएच में हो रही लापरवाही को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और कहा ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे

पांवटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को एनएच में हो रही लापरवाही को लेकर सौंपा ज्ञापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   30-09-2021

पांवटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज एसडीएम विवेक महाजन से मिलकर एनएच में हो रही लापरवाही को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और कहा ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं।

मीडिया से रूबरू होते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा कहा कि सूरजपुर से यमुना पुल तक एनएच का कार्य चला हुआ है। उसके संबंध में आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है ।

उनका कहना है कि इस कार्य में ठेकेदार अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। सम्बंधित विभाग का कोई भी अधिकारी वहां पर सुध लेने तक नहीं पहुंचा है। वही भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी का कहना है ना ही सड़क में प्रयोग होने वाले मटेरियल की गुणवत्ता देखी जा रही है ना ही मौके पर कोई जांच की जा रही है ।

पांवटा में पार्किंग की सुविधा ना होने के कारण आज लोगों को सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही है जिसके चलते सड़कों पर भारी जमावड़ा वाहनों का बन जाता है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।

विश्वकर्मा चौक से यमुना पुल तक नाला बनाया गया है जिसको सीधे  मां यमुना जी में डाला गया है। जहां पर तीर्थ स्थल भगवान शिव का मंदिर है तो वहीं पर्यटन स्थल गुरुद्वारा भी है। 

जहां पर बाहरी राज्यों से श्रद्धालु आते हैं और मां यमुना नदी में स्नान करने के लिए जाते हैं लेकिन वही नाला मां यमुना जी में डाला गया है ,इससे बाहरी लोगों को अधिक परेशानी होगी कोई और व्यवस्था इसकी करें।

बद्रीपुर से तारुवाला सड़क मार्ग की स्थिति दयनीय हो चुकी है और अब सड़क भी अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है। बावजूद इसके प्रशासन के सर पर जूं तक नहीं रेंगी है और लोग यह सवाल पूछते पूछते थक चुके हैं कि जनाब सड़क आखिर कब बनेगी।

अश्वनी शर्मा ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मंत्री सहित बद्रीपुर से तारूवाला तक खिलखिलाती धूप में पैदल चले तब उन्हें एहसास होगा।