सलाखों के पीछे होंगे नशे के सौदागर, नशा माफिया के खिलाफ परवाणू पुलिस ने बनाई रणनीति 

प्रवेश द्वार परवाणू में बीते दिनों हो रहीं बाइक चोरियों का पर्दाफाश करने के बाद परवाणू पुलिस चिट्टा या अन्य अपराधों पर भी नकेल कसने को पूरी तरह तैयार दिख रही

सलाखों के पीछे होंगे नशे के सौदागर, नशा माफिया के खिलाफ परवाणू पुलिस ने बनाई रणनीति 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     09-04-2023

प्रवेश द्वार परवाणू में बीते दिनों हो रहीं बाइक चोरियों का पर्दाफाश करने के बाद परवाणू पुलिस चिट्टा या अन्य अपराधों पर भी नकेल कसने को पूरी तरह तैयार दिख रही है। नशा तस्करों सहित अन्य अपराधों पुलिस द्वारा नया पैटर्न व रणनीति बनाई जा रही है। इसी कड़ी में परवाणू के अलग अलग प्रवेश द्वार पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। फिर चाहे टीटीआर चौंक हो या एनएच। 

इस दौरान संदिग्ध दिखने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है और हिमाचल प्रवेश करने वाली संदिग्ध लगने वाली गाडिय़ों की समय समय पर तलाशी भी ली जा रही है। बता दें बीते कई दिनों से परवाणू में चोर गिरोह द्वारा बाइक चोरी करने की घटनाओं से परवाणू परेशान चल रहा था। जिसको लेकर परवाणू के सभी इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर ने संयुक्त रूप से व आवश्यक रणनीति के आधार पर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। 

जिसको लेकर डीआईजी द्वारा सभी परवाणू पुलिस कर्मियों की पीठ भी थपथपाई थी। परवाणू पुलिस समय समय पर लोगों से अपराधों व संदिग्ध लगने वाले लोगों की जानकारी दिए जाने की अपील करती आई है। परवाणू डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा की परवाणू में जितने भी प्रवेश द्वार है उन स्थानों पर पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है। प्रणव चौहान ने बताया यदि कहीं कुछ संदिग्ध नजऱ आता है तो उसकी भी जांच की जा रही है। 

डीएसपी प्रणव चौहान ने परवाणू व आस पास के सभी इलाकों में रहने वाले लोगों, दूकान मालिकोंं और उद्योगों से अपनी अपनी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने व कैमरों का मुँह सडक़ के किनारे रखने की अपील भी की है।