पावंटा में नही मिल रहे 10 व 20 रुपए वाले स्टाम्प पेपर,अफवाहों पर ध्यान न दे लोग  : एसडीएम 

उपमंडल पांवटा साहिब में दस बीस रूपए वाले स्टांप पीर न मिलने से आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मीडिया ने मेल को प्रमुखता से उठाया बावजूद अधिकारीयों के कानो पर जूँ तक नही रेंगी

पावंटा में नही मिल रहे 10 व 20 रुपए वाले स्टाम्प पेपर,अफवाहों पर ध्यान न दे लोग  : एसडीएम 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     24-11-2022

उपमंडल पांवटा साहिब में दस बीस रूपए वाले स्टांप पीर न मिलने से आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मीडिया ने मेल को प्रमुखता से उठाया बावजूद अधिकारीयों के कानो पर जूँ तक नही रेंगी।

जबकि दूसरी और अधिकारियों का कहना है कि दस बीस रूपए वाले स्टांप पेपर की कोई कमी नहीं है, हर तीसरे दिन स्टाम्प पेपर की यह परेशानी आ ख़डी होती है जिसके कारण दूरदराज से आये ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।

आम लोगों को स्टांप पेपर को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर मीडिया से बात करते होते पुर्जा वर्मा,भंगानी के बलवीर सिंह, पुरूवाला माजरा से सुनील चौधरी, कमल किशोर ने बताया कि उन्हें 10 ₹ और 10 रूपये वाले स्टांप पेपर की जरूरत थी लेकिन स्टांप पेपर नहीं होने के कारण 50 रू वाला खरीदना पड़ा है। 

उन्होंने कहा जिस काम में 100 रूपय लगने थे उस के लिए ₹200 तक खर्च करने पड़ रहे हैं। दरअसल 10 और 20 रूपय के स्टांप पेपर पर कमीशन काफी कम मिलती है इसलिए पांवटा के स्टांप वेंडर्स द्वारा 50 से ऊपर वाले स्टांप बेचे जा रहे हैं।

उधर इस बारे में एसडीएम विवेक महाजन ने यंगवार्ता न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि कुछ समय पहले 10 और 20 रूपय वाले स्टांप पेपर बिल्कुल भी उपलब्ध नही हैँ,जिससे कारण यह समस्या हो सकती थी फिर भी वह संबंधित अधिकारियों को इस मामले की जांच करने के लिए लिखेंगे। 

उन्होंने कहा की ट्रेजरी से बात करके ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर क्यों स्टाम्प पेपर नही आ रहे है। विवेक महाजन ने कहा की दस और बीस रुपए वाले स्टाम्प पीर उपलब्ध नही है लेकिन मीडिया में यह कहा जा रहा है की अधिकारी दे नही रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की है की उनके पास स्टाम्प पेपर उपलब्ध नही है फिर भी वह संबधित विभाग ट्रेजरी से सम्पर्क करेंगे।