पांवटा में पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर व्यय होंगे 7.85 करोड रूपये : सुखराम चौधरी

पांवटा में पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर व्यय होंगे 7.85 करोड रूपये : सुखराम चौधरी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-10-2020

पांवटा विधानसभा क्षेत्र में चालू वित वर्ष के दौरान पेयजल तथा सिंचाई योजनाओ पर 7 करोड 85 लाख रूप्ये की राशि व्यय की जा रही है जिसके तहत पेयजल योजनाओ पर 4 करोड 24 लाख जबकि सिंचाई योजनाओं पर 1 करोड 18 लाख रूप्ये की राशि व्यय की जा रही है
 
यह जानकारी उर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने आज पांवटा के समीप कांशीपुर में जल जीवन मीशन के अंतर्गत 57 लाख की राशि से निर्मित होने वाली कांशीपुर ज्वालापुर उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन करने के उपरान्त उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होने बताया कि इस पेयजल योजना के पूर्ण होने पर दो गांव कांशीपुर तथा ज्वालापुर की 2500 से अधिक आबदी लाभान्वित होगी।
 
उन्होने कहा कि पांवटा के समीप जम्बूखाला में 11 करेाड की राशि से मल शोधन संयत्र स्थापित किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि यमुना नदी के तटीयकरण के लिए 251 करोड की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है इसके अतिरिक्त पांवटा विधानसभा ़क्षेत्र में नाबार्ड के माध्यम से 11 करोड 67 लाख रूप्ये की लागत से 25 टयूबवेल स्थापित किये जाएगे जिससे इस क्षेत्र की 6000 बीघा से अधिक भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
 
उन्होने बताया कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र की पुरानी 20 सिंचाई  योजनाओं की खराब मशीनरी को बदलने के लिए एक करोड की राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकारणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया इस मौके पर भाजपा नेता राहुल चौधरी, अधिषाशी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के.एल चौधरी, अधिषाशी अभियन्ता जल शक्ति विभाग जंगवीर वर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।