पांवटा साहिब में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाई 2400 लीटर लाहन की नष्ट 

पांवटा साहिब के टोका खारा के जंगलों में वन विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए  2400 लीटर कच्ची शराब के 14 ड्रमों को एवं 10 भट्ठियों को नष्ट किया

पांवटा साहिब में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाई 2400 लीटर लाहन की नष्ट 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    23-03-2023

पांवटा साहिब के टोका खारा के जंगलों में वन विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए  2400 लीटर कच्ची शराब के 14 ड्रमों को एवं 10 भट्ठियों को नष्ट किया है।

जानकारी देते हुए पावंटा डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया की यह कार्यवाही आज बीओ सुमंत और,फॉरेस्ट गार्ड मुदसर, फॉरेस्ट गार्ड रणबीर, फॉरेस्टगार्ड रतन, फॉरेस्टगार्ड और हरि चंद ने टोका खारा के जंगलो में की गई है। 

उन्होंने बताया की अक्सर ही खारा के जंगलों में अवैध शराब बनाने वालों का डेरा रहता है,इसलये वन विभाग की नजर अवैध शराब बनाने वालों पर रहती है। 
पिछले कुछ ही दिनों में वन विभाग की टीम ने लगभग दो दर्जन से ज्यादा भट्टियों को तोड़ा है और लगभग पांच हजार  लीटर लाहन नष्ट की है। 

वन विभाग के बीओ सुमंत फॉरेस्ट गार्ड मुदसर, फॉरेस्ट गार्ड रणबीर, फॉरेस्टगार्ड रतन, फॉरेस्टगार्ड और हरि चंद ने मौके पर दबिश दी और चार भट्ठियों को तोड़ दिया। 

खेर !वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि कच्ची शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी!

इस दौरान डीएफओ ऐश्वर्या राज ने पुष्टि करते हुए बताया की वन विभाग की और से आगे भी कर्यवाई जारी रहेगी व वन क्षेत्र में शराब बनाने की इजाजत किसी को नही दी जाएगी।