कर्फ्यू के बीच कालका-शिमला रेल मार्ग पर पेयजल आपूर्ति के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 04-05-2020
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग पर कर्फ्यू के बीच रेलवे ने पेयजल आपूर्ति के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। यह एक दिन छोड़ कर स्टेशनों सहित रेलवे कर्मचारियों के आवास में पेयजल आपूर्ति कर रही है।
रेलवे स्टेशनों सहित गृह क्षेत्रों में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए रेलवे विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया था।
सोमवार को शिमला तक पानी छोड़ने के बाद यह ट्रेन वापस कालका पहुंची। वहीं, संबंधित क्षेत्र में ट्रेन के माध्यम से ही पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इनके पास पानी के लिए कोई अन्य माध्यम नहीं है।
इसके तहत अब एक सप्ताह के चार दिन बाद ट्रेन के माध्यम से यहां पानी की सप्लाई दी जाएगी। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के तहत प्रदेश भर में कर्फ्यू लगाया गया है।
इसमें रेलवे सहित सभी परिवहन सुविधाओं को भी बंद किया गया है, लेकिन ट्रेन बंद होने से कालका-शिमला रेल मार्ग के स्टेशनों सहित कर्मचारियों के गृह क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई भी ठप हो गई थी।
जिसके बाद ट्रेन के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जा रही है। इसमें सोमवार को एक ट्रेन कालका-से शिमला तक पानी छोड़ने के बाद वापस कालका के लिए रवाना हुई है।
स्टेशन अधीक्षक सोलन सुरेंद्र परमार ने बताया कि पेयजल किल्लत दूर करने को स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह कालका से सुबह आठ बजे पानी की सप्लाई लेकर आती है।
इसमें बड़ोग स्टेशन पर फिर पानी भरा जाता है और शिमला रवाना होती है। ट्रेन सप्लाई देने के बाद दूसरे दिन शिमला से वापस कालका रवाना होती है। इसमें दो दिन बाद फिर पानी छोड़ने के लिए आएगी।