पावंटा साहिब में खूंखार बंदर के हमले से महिला जख्मी, अस्पताल में उपचारधीन
पांवटा साहिब में बंदरों के आतंक से शहरवासी दहशत में हैं। दिन-प्रतिदिन लोगों पर हमले कर रहे हैं। वहीं सिविल अस्पताल में एंटी रैबीज के टीके नहीं मिल रहे हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 14-12-2022
पांवटा साहिब में बंदरों के आतंक से शहरवासी दहशत में हैं। दिन-प्रतिदिन लोगों पर हमले कर रहे हैं। वहीं सिविल अस्पताल में एंटी रैबीज के टीके नहीं मिल रहे हैं।
पांवटा साहिब में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका नुकसान बच्चों, महिलाओं और बुजर्गो कों भुगतना पड़ रहा है।
शहर में हर रोज बंदर लोगों पर हमला कर रहे है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 13 की निवासी सुषमा देवी सुबह अपने घर की छत पर धूप में बैठी थी कि अचानक बंदर आया और महिला पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया।
सर्द मौसम है। ऐसे में अधिकतर लोग दिन के समय धूप सेंक रहे होते हैँ,बंदरों ने इतना आतंक पावंटा शहर में मचाया है की लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।