पशुपालन विभाग के कर्मचारी ने कमरे में लगाया फंदा , जांच में जुटी पुलिस

पशुपालन विभाग के सब डिविजन सुंदरनगर अस्पताल में चौकीदार के पद पर तैनात व्यक्ति ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है

पशुपालन विभाग के कर्मचारी ने कमरे में लगाया फंदा , जांच में जुटी पुलिस


यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  02-03-2022


पशुपालन विभाग के सब डिविजन सुंदरनगर अस्पताल में चौकीदार के पद पर तैनात व्यक्ति ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। मृतक की पहचान हंसराज पुत्र भगतु राम गांव सापड़ी सरकाघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक पशुपालन विभाग के अस्पताल में पिछले 6-7 वर्षों से चौकीदार के पद पर कार्यरत था।

 

बुधवार सुबह उनके बेटे सचिन ने उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया। लेकिन दूसरी ओर से फोन नहीं उठाया गया। इस पर सचिन ने अस्पताल में ही कार्यरत फार्मासिस्ट पूजा को काल कर जानकारी दी। पूजा अस्पताल में ही हंसराज के कमरे के पास पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने अस्पताल के अन्य स्टाफ सदस्यों को सूचित करने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी।

 

मौके पर पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजे को तोड़कर खोला गया तो हंसराज पंखे की हुक से लटका हुआ पाया गया। परिजनों को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्र में चर्चा है कि आखिर कर्मी ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।