मुंबई के ठेकेदार ने लोनिवि पर ठोका 17.16 करोड़ का क्लेम जानिए वजह

मुंबई के ठेकेदार ने लोनिवि पर ठोका 17.16 करोड़ का क्लेम जानिए वजह

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 03-08-2020

लोक निर्माण विभाग धर्मपुर पर मुंबई के एक ठेकेदार ने 17 करोड़ 16 लाख का क्लेम ठोका है। आरोप है कि हारसीपत्तन पुल के निर्माण संबंधित ड्राइंग और अन्य दस्तावेज उपलब्ध न करवाए जाने से उसका नुकसान हुआ है।

सोमवार को उपमंडल में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आर्बिट्रेशन केस की पेशी हुई। इसमें मुंबई के ठेकेदार एसपी सिंगला तथा वकील मीरचंदानी शामिल हुए।

विभाग की ओर से सेवानिवृत्त इंजीनियर इन चीफ आर्बिट्रेशन बीडी जोशी, अधिशासी अभियंता जयपाल नायक, लेखाकार आकाश वर्मा और सहायक नेकराम भारद्वाज शामिल हुए।

अब अगली पेशी 21 अगस्त तथा 11 सितंबर को रखी गई है। लोनिवि मंडल धर्मपुर के अधिशासी अभियंता ई. जयपाल नायक ने बताया कि ऐसे इस पेशी के लिए चंडीगढ़ या ऊना जाना पड़ता, लेकिन कोरोना की वजह से यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई है।