अब विधायकों और अफसरों को मुख्यमंत्री की फर्जी आईडी से भेजी ई-मेल, लगाई जा रही मदद की गुहार

अब विधायकों और अफसरों को मुख्यमंत्री की फर्जी आईडी से भेजी ई-मेल, लगाई जा रही मदद की गुहार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-08-2020

सीएम जयराम ठाकुर के कार्यालय की फर्जी ई-मेल आईडी से पत्रकारों और उद्योगपतियों के बाद अब विधायकों-अफसरों से मदद की गुहार लगाने का मामला सामने आया है।

सरकारी अफसरों और विधायकों को ई-मेल भेजकर मदद के लिए रिप्लाई करने को कहा गया है। ठगों की इस कारस्तानी के बाद प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने आम लोगों के लिए का एडवाइजरी जारी की है।

इसमें कहा गया है कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर भेजी जा रही ऐसी फर्जी ई-मेल का जवाब न दें, क्योंकि नाइजीरिया में बैठे ठग रिप्लाई के बहाने लोगों को ठगी का शिकार बना सकते हैं।

प्रदेश पुलिस प्रवक्ता और एसपी कानून व्यवस्था डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि इस संबंध में 18 जुलाई को सीआईडी के साइबर थाने में अभियोग दर्ज किया जा चुका है।

हाल ही में जानकारी मिली है कि कुछ और लोगों को भी इस तरह के ई-मेल भेजकर मदद के लिए रिप्लाई मेल करने को कहा गया है। इसके बाद लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।