पहले आओ पहले पाओ के तहत गैलेक्सी आईटीआई 24 छात्रों को निशुल्क देगी कंप्यूटर शिक्षा

पहले आओ पहले पाओ के तहत गैलेक्सी आईटीआई 24 छात्रों को निशुल्क देगी कंप्यूटर शिक्षा

प्रवीन शर्मा - पांवटा साहिब  24-06-2021

पांवटा साहिब शहर की जानी मानी निजी गैलेक्सी आईटीआई में गरीब परिवारों के बच्चों के लिए 24 सीटें निशुल्क की गई हैं। इसमे बच्चों को कंप्यूटर ऑपरेटर की शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसमें कोरोना काल में अपने माता-पिता खो चुके बच्चों सहित गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

संस्थान के चेयरमैन और निदेशक राजेन्द्र नेगी ने बताया कि निजी गैलेक्सी आईटीआई हीरपूर पांवटा साहिब में एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। संस्थान द्वारा निर्धन और असहाय छात्र छात्राओं के लिए 24 सीटों को निशुल्क भरा जाना है।

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से निर्धन छात्र छात्राओं जो कि बीपीएल , भूमिहीन और एससी / एसटी / ओबीसी /आईआरडीपी और सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए और कोरोना काल में अपने माता-पिता खो चुके बच्चों के लिए यह सुविधा निशुल्क है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए 30 जुलाई तक आवेदन पंजीकृत किये जा रहे हैं इसलिए इच्छुक उपरोक्त कैटेगरी के डॉक्यूमेंट के साथ पंजीकरण करवाने आएं। यह आवेदन 2021-2022 बैच के लिए लिये जायेंगे। इसमे न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास है। सीटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भरी जाएगी। अधिक जानकारी लेने के लिए संस्थान में आ सकते हैं।