कोविड वैक्सीनेशन सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग गिरिपार में उमड़ा हुजूम 

कोविड वैक्सीनेशन सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग गिरिपार में उमड़ा हुजूम 

प्रवीन शर्मा - पांवटा साहिब  24-06-2021

हिमाचल सरकार द्वारा अब प्रदेश भर में टीकाकरण को गति दी गई है लेकिन वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में मारामारी हो रही है।  इस दौरान लोग न केवल सोशल डिस्टेंसिंग भूल रहे है बल्कि मास्क भी नहीं पहन रहे।

उपमंडल पांवटा साहिब में स्वास्थ्य विभाग ने 17 सेंटरों में 3459 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। बुधवार को सीएचसी राजपुरा में तो वैक्सीनेशन के लिए युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। देखने योग्य बात यह रही कि ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाएं बढ़चढ़ हिस्सा ले रही हैं।

आंकड़ो के हिसाब से भी देखा जाए तो राजपुरा वैक्सीनेशन सेंटर ने शहरी क्षेत्र को भी पीछे छोड़ दिया। सीएचसी राजपुरा में सर्वाधिक 331 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को भीड़ ने दरकिनार किया हुआ था। कई ग्रामीण युवतियां मास्क को उचित ढंग से भी नहीं पहने हुए दिखाई दी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से पीएचसी जाखना दूसरे नंबर पर रहा यहां 242 लोगों को टीका लगाया गया हैं।

गौर हो कि इन दिनों प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान चला हुआ है। पांवटा साहिब में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 जगह कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र व शहर सहित फार्मा कंपनियों के कर्मचारियों ने कोविड वैक्सीन की डोज लगाई हैं। इस दौरान 17 केंद्रों में 3459 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगाई हैं। 

उधर, बीएमओ अजय देयोल ने बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 17 केंद्रों में 3459 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कोविड वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह दिखा रहे हैं। जिसमें युवतियां व महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।