बेस्ट वैक्सीनेशन के लिए मस्तो देवी को मिला सम्मान
कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के कार्यक्रम में बेस्ट वैक्सीनेशन कार्य करने पर एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत दो आशा वर्करों को सम्मानित
जिला कार्यक्रम अधिकारी और बीएमओ ने नवाजे स्वास्थ्य कार्यकर्ता
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-03-2022
कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के कार्यक्रम में बेस्ट वैक्सीनेशन कार्य करने पर एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत दो आशा वर्करों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी व टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर विनोद सांगल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। बीएमओ धगेड़ा डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में धगेड़ा ब्लॉक की स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा वर्करों ने भाग लिया।
स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने बताया कि पोलियो व कोरोना में बेस्ट वैक्सीनेशन कार्य के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता मस्तो देवी , जबकि कोरोना की दूसरी लहर में अच्छा काम करने पर आशा कार्यकर्ता जयवंती और शबीना को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विनोद सांगल ने कहा कि केवल वैक्सीनेशन ही कोविड में असरदार हथियार साबित हुई है। उधर बीएमओ धगेड़ा डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य खंड धगेड़ा ने जहां 101 प्रतिशत वैक्सीनेशन पोलियो में अचीव किया है।
वहीं कोरोना की दूसरी लहर में खंड का टारगेट 116 प्रतिशत तक पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अब वैक्सीनेशन की बारी 12 वर्ष से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों की है। जिला सिरमौर के लगभग 30 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस मौके पर डॉक्टर छवि बंसल हामिद इत्यादि मौजूद रहे।