पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे क्षत्रिय संगठन के तीनों नेता

प्रदेश में बीते दिन सवर्ण आयोग को लेकर विधानसभा में कानून पारित न होने से नाराज सवर्ण समाज से जुड़े संगठनों ने शिमला में उग्र प्रदर्शन कर चक्का जाम और पुलिस कर्मियों पर पथराव

पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे क्षत्रिय संगठन के तीनों नेता

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-03-2022

प्रदेश में बीते दिन सवर्ण आयोग को लेकर विधानसभा में कानून पारित न होने से नाराज सवर्ण समाज से जुड़े संगठनों ने शिमला में उग्र प्रदर्शन कर चक्का जाम और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। 

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर और उनके दो साथियों मदन ठाकुर व दीपक चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों को देर रात शहर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। 

शिमला पुलिस के अधिकारी ने वीरवार को बताया कि तीनों आरोपियों को वीरवार को  कोर्ट में पेश किया गया, जिन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा पर उपद्रव मचाने, पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज किए गए है।

इसमें हत्या के प्रयास की धारा 307 भी लगाई गई है। दरअसल शिमला-कालका हाईवे पर तारा देवी में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें 

एसपी समेत नौ जवान चोटिल हुए। इस पर बालूगंज पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 341, 353, 332, 307 और 147, 148, 149, 341, 188 के तहत दो मामले दर्ज किए हैं। 

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी बनाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी तामझाम को ध्वस्त कर दिया था। धारा 144 लागू होने के बावजूद शहर में प्रदर्शन के दौरान पांच घंटे अराजकता जैसा माहौल रहा।