पात्र महिलाओं को ही मिलेगा 1500 रुपये का लाभ, 40 की दवा 400 में बेचने होंगे बेनकाब : शांडिल
कांग्रेस सरकार पात्र महिलाओं को ही 1,500 रुपये प्रतिमाह देगी। इसके लिए कांग्रेस सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी यह तय करेगी कि कौन-कौन सी महिलाएं 1,500 रुपये लेने के लिए पात्र हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15-01-2023
कांग्रेस सरकार पात्र महिलाओं को ही 1,500 रुपये प्रतिमाह देगी। इसके लिए कांग्रेस सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी यह तय करेगी कि कौन-कौन सी महिलाएं 1,500 रुपये लेने के लिए पात्र हैं। यह भी देखा जाएगा कि ऐसी महिलाओं को पैसा नहीं दिया जाए, जिन्हें इसकी जरूरत नहीं है।
खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से लेकर पंचायत प्रतिनिधि इसकी सूची बनाएंगे। सोलन में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि महिलाओं को 1,500 रुपये देने के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है।
उस कमेटी का मुझे चेयरमैन बनाया गया है। यह कमेटी तय करेगी कि किन पात्र महिलाओं को प्रतिमाह यह राशि मिलेगी। शांडिल ने कहा कि दो-दो पेंशन ले रही महिलाओं को यह पैसा नहीं मिलेगा। जल्द ही पात्र महिलाओं की सूची तैयार की जाएगी।
इस सूची को तैयार करने में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), पंचायत और नगर निकायों के अधिकारी कमेटी का सहयोग करेंगे। इसमें कोई राजनीति नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार की जरूरत है।
40 रुपये की दवा 400 रुपये और 400 की 4,000 रुपये तक बेची जा रही है। ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा। यह कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते वह कोशिश करेंगे कि हर आदमी को इलाज करवाना आसान हो जाए और सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
अभिनंदन समारोह से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कई पद रिक्त हैं। खासकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी ज्यादा है। ऐसे में उनकी सबसे पहली प्राथमिकता इन रिक्त पदों को भरना रहेगी।