शिलान्यास के सालों बाद भी नही शुरू हुआ सब्जी मंडी निर्माण कार्य
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-06-2021
सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार में सालो पहले शिलान्यास के बावजूद सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे क्षेत्र के किसानों बागवानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दरअसल जिला का यह इलाका विभिन्न प्रकार की फसलों के उत्पादन के लिए जाना जाता है मगर सब्जी मंडी की सुविधा ना होने के चलते यहां किसानों बागवानों को फल व सब्जियों के उचित दाम नहीं मिल पाते हैं और उन्हें बिचौलियों के हाथ लौटना पड़ता है।
इस क्षेत्र में आलू,मटर, लहसुन, फ्रांस बीन,गोभी का भारी मात्रा में उत्पादन होता है और इसी ओर लोगो की आर्थिकी भी टिकी हुई है। लोगों का कहना है कि साल 2011 में यहां सब्जी मंडी का शिलान्यास किया था और इसके लिए लोगों ने बकायदा 5 बीघा भूमि भी दान की थी।
मगर यहां अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है जिसे लेकर लोगो मे नाराजगी है। लोगों का कहना है कि 9 साल बाद अब 40 लाख रुपए का बजट उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है।
मगर तब तक सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने दिया जाएगा जब तक निर्माण कार्य के लिए अढ़ाई से 3 करोड़ का पूरा बजट उपलब्ध नहीं हो जाता है।
स्थानीय आढ़तियों का कहना है कि सब्जी मंडी का निर्माण ना होने से वह फलों व सब्जियों की खरीददारी नहीं कर पाते हैं और ऐसे में यहां बाहरी राज्यों से आने वाले बिचौलिए इसका लाभ उठाते हैं।
जिससे एक और जहां लोगों को उचित दाम नहीं मिलते वही स्थानीय आढ़तियों को भी नुकसान उठाना पड़ता है।आढ़तियों का कहना है कि सोलन के बाद हरिपुरधार ऐसा स्थान है जहां सबसे ज्यादा फल व सब्जियां पहुँचती है ऐसे में यहाँ सब्जी मंडी का निर्माण होना बेहद जरूरी है।