मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाटा 407 पर चट्टान गिरी , चालक की मौत

मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी जिला के जोगणी माता मंदिर के समीप रविवार शाम एक मिनी ट्रक के ब्यास नदी में गिरने से चालक की मौत हो गई

मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाटा 407 पर चट्टान गिरी , चालक की मौत

 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  21-08-2022

 

मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी जिला के जोगणी माता मंदिर के समीप रविवार शाम एक मिनी ट्रक के ब्यास नदी में गिरने से चालक की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने चालक का शव बरामद कर उसे पुलिस चौकी पंडाेह को सौंप दिया है। 

 

पीबी 11 डीए 3972 नंबर का यह मिनी ट्रक कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहा था। करीब साढ़े चार बजे जोगणी माता मंदिर के समीप अचानक पहाड़ी दरकने से भारी भरकम चट्टान मिनी ट्रक पर गिर गई। इससे मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क से लुढ़क कर ब्यास नदी में गिर गया। 

 

हादसे के दाैरान घटनास्थल पर दोनों तरफ से कई वाहन गुजर रहे थे। मलबे व चट्टान की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। कई चालकों ने वाहन सड़क पर खड़े कर भाग कर अपनी जान बचाई। किसी वाहन चालक ने कोई वाहन ब्यास नदी में गिरने की सूचना नियंत्रण कक्ष को दी। 

 

इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी नारायण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मात्र मिनी ट्रक के कुछ टुकड़े गिरे मिले। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मंडी को इसकी सूचना दी।

 

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने एसडीआरएफ को घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए। पंडोह से एसडीआरएफ के 10 जवान घटनास्थल पर पहुंचे। 

 

रस्सियों के सहारे सड़क से ढांक में उतरे। ब्यास नदी के किनारे गिरे मिनी ट्रक से चालक के शव को बाहर निकाल कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचाया।

 

 एसएचओ सदर मंडी ने बताया कि चालक 32 मनप्रीत सिंह पुत्र मक्‍खन सिंह गांव खेड़ा अंसाली तहसील व जिला फतेहगढ़़, पंजाब की मौत हुई है। मालिक रज्जाक हुसैन पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा का रहने वाला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।