प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने पहुंचाया घर, ठेकेदार महाराष्ट्र से काम के नाम पर ले आया था सिरमौर

प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने पहुंचाया घर, ठेकेदार महाराष्ट्र से काम के नाम पर ले आया था सिरमौर

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   03-06-2021

कोरोना महामारी के चलते लगे कोरोना कफ्र्यू में बाहरी राज्यों केमजदूरों के सामनेखाने पीने समेत रहने की भारी परेशानी खड़ी हुई है।

वहीं कई ठेकेदार अपने मजदूरों को बाहरी राज्यों से प्रदेश में कार्य करने के लिए तो ले आए। लेकिन कार्य चालु न होने के चलते सड़कों पर मजदूरों को छोड़ चलते बने। 

जिनकी अब सुध जिला प्रशासन लेने लगा है। महाराष्ट्र से जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कार्य करने पहुंचे करीब 15 मजदूरों को ठेकेदार यहां छोड़ अपने घर लौट गया। जिसके बाद इन मजदूरों के पास रहने व खाने पीने के लाले पड़े थे। 

मीडिया को जानकारी देते हुए एस.डी.एम. नाहन रजनेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन इन मजदूरों के लिए रहने खाने की व्यवस्था की थी। आज सभी मजदूरों को जहां वह जाना चाहते थे। वहां पर भेज दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि एक ठेकेदार सभी मजदूरों को महाराष्ट्र से पांवटा साहिब में काम करवाने के लिए लेकर आया था। लेकिन काम चालु न होने के चलते मजदूरों को छोड़कर ठेकेदार अपने घर लौट गया। उन्होंने कहा कि ऐसे मजदूरों की जिम्मेवारी जिला प्रशासन ने ली है और हर संभव मद्द की जा रही है।