शिक्षा खंड की पहल : प्राइमरी नाहन नाम से बना प्रदेश का पहला यूट्यूब चैनल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-06-2021
कोरोना काल के दौरान बच्चों का शिक्षा के प्रति निरंतर रुझान बनाए रखने के मकसद से शिक्षा खंड नाहन ने प्रदेश का पहला शिक्षण यूट्यूब चैनल तैयार किया है।
इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चे घर बैठे अलग-अलग विषयों की आसान भाषा एवं वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मीडिया से बात करते हुए प्रारंभिक शिक्षा उपनदेशक दयाराम ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई क्षति न हो और बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
इसे देखते हुए शिक्षा खंड नाहन के अध्यापकों ने मिलकर प्राइमरी नाहन नाम से एक शिक्षण यूट्यूब चैनल तैयार किया है। यूट्यूब चैनल को बनाने का मकसद बच्चों में शिक्षा के प्रति निरंतर रुझान बनाए रखना है।
उन्होंने बताया कि इस चैनल के माध्यम से अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों ने सरल भाषा एवं वीडियो के माध्यम से कंटेंट को दर्शाया है जिसे बच्चे घर बैठे आसानी से समझ सकते हैं।
प्रदेश के पहले शिक्षण यूट्यूब चैनल को बनाने में शिक्षा खंड नाहन के 11 अध्यापकों का विशेष योगदान रहा है। इन अध्यापकों ने लॉकडाउन के दौरान कड़ी मेहनत कर इस चैनल को तैयार किया।
इस चैनल का डाइट हॉल नाहन से हाल ही में लॉन्चिंग की गई। इस चैनल में सप्ताह में एक बार अंग्रेजी विज्ञान और गणित आदि विषयों की पाठ के आधार पर वीडियो अपलोड की जाती है। प्रदेश के पहले इस यूट्यूब चैनल से अन्य जिलों को प्रेरणा लेनी चाहिए।