दसवीं कक्षा की मार्क्सशीट पर प्रोमोट नहीं लिखेगा शिक्षा बोर्ड , छात्रों को दिए जायेगें अंक
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 14-05-2021
दसवीं कक्षा से प्रमोट किए गए विद्यार्थियों की मार्कशीट पर बोर्ड प्रमोट नहीं लिखेगा और न ही ग्रेडिंग करेगा। मार्कशीट में विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे। यह अंक कितने होंगे, इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड इस बारे में शिक्षाविदों से राय ले रहा है। पिछले दो दिन से बोर्ड ने इस पर शिक्षाविदों और अन्य लोगों से राय ली है। शुक्रवार को शिक्षाविदों के अलावा मीडिया कर्मियों से बोर्ड ने राय ली। अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी और सचिव अक्षय सूद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुझाव दिया गया कि फर्स्ट और सेकंड टर्म, प्री-बोर्ड, इंटरनल अस्सेसमेंट और प्रैक्टिकल एग्जाम के आधार पर आकलन कर अंक दिए जाएं।
परीक्षा परिणाम पहले की तरह ग्रेडिंग की बजाय अंकों में दर्शाया जाए, ताकि परीक्षार्थियों को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि परीक्षा परिणाम ग्रेडिंग के रूप घोषित होगा, लेकिन अब बोर्ड प्रबंधन की मानें तो परीक्षा परिणाम अंकों में ही दर्शाया जाएगा।
इसके अलावा मूल प्रमाण पत्रों में प्रमोट शब्द भी न जोड़ने की बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रखी गई है। बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं। इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। सरकार ही इस मामले में अगला फैसला लेगी।