रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए राजगढ़ शहर में निर्मित होगा वैंडर शैड : अजय गर्ग
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 06-March-2020
रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए राजगढ़ शहर में वेंडर-शैड निर्मित किया जाएगा जिसमें बिजली, पानी इत्यादि सभी आधारभूत सुविधाऐं उपलब्ध होगी ताकि स्ट्रीट वेंडरज एक अच्छे वातावरण में अपना कारोबार कर सके।
यह जानकारी सचिव नगर पंचायत राजगढ़ अजय गर्ग ने रेहड़ी फड़ी वालों की आजिविका के सरंक्षण एवं सवंर्धन के लिए शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होने बताया कि हिप्र सरकार के 2014 स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत नगर विक्रय समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें रेहड़ी फड़ी लगाने वालों के छह गैर सरकारी सदस्य सुनील कुमार, दुलाराम, प्रेमपाल, किरण, विद्या देवी को शामिल किया गया है ।
इसके अतिरिक्त इस कमेटी में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकारी सदस्य होगें । उन्होने बताया कि वर्तमान में राजगढ़ शहर 13 स्ट्रीट वेंडरज पंजीकृत है। उन्होने बताया कि नगर विक्रय समिति का कार्यकाल एक वर्ष होगा।
उन्होने बताया कि रेहड़ी-फड़ी वाले दो जून की रोटी के लिए विपरित परिस्थितियों में कार्य करते हैं और इस वर्ग के व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए शहर में एक वैंडर शैड का निर्माण किया जाएगा ताकि बारिश अथवा गर्मी के मौसम में रेहड़ी फड़ी वाले एक छत के नीचे आराम से अपना कारोबार कर सके ।
उन्होने बताया कि नगर विक्रय समिति का उददेश्य रेहड़ी फड़ी वालों को बेहतरीन सुविधाऐं उपलब्ध करवाना है इसके अतिरिक्त कई बार असमाजिक तत्व भी रेहड़ी फड़ी का कार्य करने के बहाने भी आते हैं जो शहर का महोैल खराब करते हें ।
ऐसे अनजान व्यक्तियों पर कमेटी के सदस्य नजर रखेगें। उन्होने बताया कि रेहड़ी फड़ी वालों के पास उपयुक्त स्थान न होने की स्थिति में रेहड़ी पर बेची जा रही खाद्य वस्तुओं पर धूल-मिटटी और मक्खियां बैठती है जिससे मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।
उन्होने सभी स्ट्रीट वेंडरज को आदेश दिए कि रेहड़ी-फड़ी पर खाद्य वस्तुएं स्वच्छ जल से तैयार की जाए तथा खाद्य वस्तुओं को नेट इत्यादि से ढक कर रखे ताकि खाद्य वस्तुएं दूषित न हो।
इस बैठक में नपं अध्यक्ष सतीश कुमार , विषय विशेषज्ञ शहरी आजिविका मिश्न अखिलेश सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत भारद्वाज, एएसआई वेद प्रकाश शर्मा, सफाई पर्यवेक्षक रामेश्वर शर्मा, सामुदायिक प्रबंधक सुरक्षा संधू और मीरा तोमर के अतिरिक्त शहर में कार्यरत स्ट्रीट वेंडरज ने भाग लिया ।