धर्मशाला में बन रहे फुटबॉल स्टेडियम की विजिलेंस जांच करवाए सरकार , कांग्रेसी विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

धर्मशाला में  अंतर्राष्टीय फुटबॉल स्टेडियम  के निर्माण कार्यो को लेकर सवाल खड़े होने लगे है साथ ही पैसे के दुरुपयोग के आरोप लगने लगे है। धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को पत्र लिखा है और इसकी जांच विजिलेंस से करवाने की मांग

धर्मशाला में बन रहे फुटबॉल स्टेडियम की विजिलेंस जांच करवाए सरकार , कांग्रेसी विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  08-07-2023
 
धर्मशाला में अंतर्राष्टीय फुटबॉल स्टेडियम  के निर्माण कार्यो को लेकर सवाल खड़े होने लगे है साथ ही पैसे के दुरुपयोग के आरोप लगने लगे है। धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को पत्र लिखा है और इसकी जांच विजिलेंस से करवाने की मांग की है। 
 
 
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में फुटबॉल स्टेडियम के लिए उनकी सरकार में जगह का चयन किया गया था , लेकिन भाजपा सरकार द्वारा इसका स्थान बदल दिया गया। जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्टेडियम नियमों के तहत नहीं बनाया जा रहा है इसको लेकर फुटबॉल एसोसिएशन सहित अन्य लोग सवाल खड़े कर कर रहे हैं। 
 
 
जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल स्टेडियम होते हैं उसके निर्धारित नियमों के तहत यहां पर स्टेडियम का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इसकी लंबाई और चौड़ाई भी नियमों के तहत नहीं हो रहा है। मापदंडों के तहत ये स्टेडियम नही बन रहा है। 
 
 
इसके साथ ही खड्ड है जहां पर फ्लड आने का खतरा बना रहता है। उन्होंने इस स्टेडियम को बनाने में जल्दबाजी क्यों की गई और अनियमितता बरती गई है। इसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा है और वितरण से जांच करवाने की मांग की गई है।