अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 14-07-2022
गुरु को भगवान का रूप माना जाता है और गुरु का पद सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशभर में यह उत्सव हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाया गया।
इसी कड़ी में गुरुपूर्णिमा के शुभअवसर पर पावंटा साहिब में इनरव्हिल क्लब के द्वारा बेम्बो सीड्स लगाए गए। जानकारी देते हुए क्लब की सदस्य शिवानी वर्मा ने बताया की बेम्बो सीड्स उस जगह लगाए जाते हैँ जहाँ पानी अधिक होता है।
इसकी वृद्धि के लिए नदी का समीप होना अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि आज इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने ग्रैंड रिवेरा होटल के समीप इन पौधों को रोपा , क्योकि यहाँ से कल कल यमुना नदी बहती है।
इसलिए आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब से सुनीता शर्मा , प्रभजोत , ईशा गुप्ता , शिवानी वर्मा , अंजु वर्मा , सुप्रिया खुराना , रूप खुराना आदि मौजूद रहे। जिन्होंने मिलकर नदी के किनारे पौधरोपण कर गुरु पूर्णिमा के दिन को खास मनाया।