पहल : रोडवेज की 110 मिनी बसें एम्बुलेंस में तब्दील , एक बस में लगाए गए चार बेड

पहल : रोडवेज की 110 मिनी बसें एम्बुलेंस में तब्दील , एक बस में लगाए गए चार बेड

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़  11-05-2021

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बस अड्डा परिसर में रोडवेज बसों में स्पेशल एम्बुलेंस तैयार की जा रही हैं। सिरसा जिला में चार बसों को एम्बुलेंस में परिवर्तित किया जाना है , जबकि अन्य ज़िलों में भी कार्य प्रगति पर है। सभी बसों में चार मरीजों के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।
 
बस में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह पहल की गई है। सरकार के निर्देश अनुसार बसों को एम्बुलेंस के लिए तैयार किया जा रहा है।
 
पहली बस बनकर तैयार हो चुकी है और प्रशासन को सुपुर्द करने की तैयारी है। इसके बाद प्रशासन अपने हिसाब से एम्बुलेंस बस का इस्तेमाल करेगा। रोडवेज महाप्रबंधक खूबीराम कौशल ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि चार बसों को एम्बुलेंस बनाने का कार्य चल रहा है जबकि एक बस तैयार हो चुकी है। बस एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इन बसों में एम्बुलेंस में परिवर्तित होने के बाद क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलना निश्चित है। 
 
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे कोविड की रोकथाम व लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बढ़ा फैसला लिया। जिसके तहत हरियाणा की गठबंधन सरकार हरियाणा रोडवेज की 110 मिनी बसों को ऐम्बुलेस में किया तब्दील कराया गया है। ये सभी बसें आज ही प्रदेश के तमाम गांवों के लिए निकल जायेंगी। यह एम्बुलेंस आपातकालीन परिस्थिति में उपयोगी होगीं।
 
यह एम्बुलेंस प्रदेश के हर जिले को 5 हरियाणा रोडवेज की मिनी एम्बुलेंस मिलेंगी। सरकार व स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि ग्रामीण स्तर पर इससे कोरोना महामारी की रोकथाम में काफी हद तक सहायता मिलेगी। इससे गांवों में कोरोना के मरीजों को तुरंत उपचार मिल सकेगा। उम्मीद की जा रही है हरियाणा मेें एंबुलेंस की पड़ रही कमी को इससे आसानी से दूर किया जा सकेगा तथा जनता पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।