फोन हमारा गरीब बच्चों का सहारा योजना के तहत स्मार्ट फ़ोन वितरित

राज्य में कोरोना काल के दौरान शिक्षा मंत्री के आह्वान पर शुरू की गई फोन हमारा गरीब बच्चों का सहारा योजना के तहत नाहन में आज जरूरतमंद बच्चों को 108 स्मार्टफोन वितरित किए गए।

फोन हमारा गरीब बच्चों का सहारा योजना के तहत स्मार्ट फ़ोन वितरित
31 स्कूलों के 108 बच्चो को दिए मोबाइल 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  29-11-2021
 
राज्य में कोरोना काल के दौरान शिक्षा मंत्री के आह्वान पर शुरू की गई फोन हमारा गरीब बच्चों का सहारा योजना के तहत नाहन में आज जरूरतमंद बच्चों को 108 स्मार्टफोन वितरित किए गए।
 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने 31 स्कूलों के 108 बच्चों के लिए मोबाइल फोन संबंधित स्कूलों के मुख्य अध्यापकों को सौंपे।
 
मीडिया से बात करते हुए जिला परियोजना ने बताया कि कोरोना काल के बीच देखा गया कि कुछ बच्चे स्मार्टफोन के अभाव में ऑनलाइन शिक्षा का लाभ नहीं ले पा रहे ऐसे में शिक्षा मंत्री ने इन बच्चों तक स्मार्टफोन पहुंचाने के मकसद से यह योजना शुरू की थी जिसमें मदद के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाए।
 
उन्होंने कहा कि खासकर शिक्षक वर्ग से जुड़े लोगों ने ही बच्चों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के लिए मदद की है  जिला भर से  814 स्मार्टफोन की डिमांड  आई थी जिसमें से अभी तक 108 स्मार्टफोन उपलब्ध हो पाए हैं उन्होंने उम्मीद जताई कि स्मार्टफोन उपलब्ध होने के बाद यह बच्चे  सभी ऑनलाइन गतिविधियों में हिस्सा ले पाएंगे और इसका लाभ उठाएंगे।