बांगरण पुल बड़े हादसे को दे रहा न्योता, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 23-02-2021
निर्वाचन क्षेत्र पावटा साहिब के तहत आने वाले बांगरण पुल पर हर संभव एक बडे हादसे होने का खतरा मंडरा रहा है। पुल के दोनों ओर बोर्ड भी लगाए गए हैं कि पुल की वजन उठाने की क्षमता केवल 9 टन है।
बावजूद इसके पुल से 20 से 30 टन से वाहन गुजर रहे हैं।बता दें की गिरिपार क्षेत्र तथा उत्तराखंड को जोड़ने वाला यह यही लाइफ लाइन पुल है जिसकी दशा दयनीय स्तिथि मे आ चुकी है। स्थानीय लोगों द्वारा यह मुद्दा कई बार प्रशासन के अमल मे लाया गया है।
हाल ही मे एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फ़ोर्स के अध्यक्ष नाथू राम तथा गिरिपार जन विकास मंच के अध्यक्ष रणदीप पुंडीर द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से इस मुद्दे को रखा गया।
यही नहीं जनमंच में भी इस मुद्दे को लोगों द्वारा जोर-शोर से उठाया गया था पर आश्वासन के अलावा ग्रामीणों को कुछ नहीं मिल रहा है।
वहीं स्थानीय विधायक ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि बांगरण पुल की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके अलावा नए पुल की डीपीआर तैयार हो गई है।
नई योजना में समय लगता है लेकिन जल्द इसका भी टेंडर शुरू करवाया जाएगा और कार्य आरम्भ करवाया जाएगा ताकि गिरीपार के 14 गांव जिससे उत्तराखंड के आसपास के लोगों को भी सुविधाएं मिल सके।