बच्चों के संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड टीम सदस्य को किया सम्मानित
बच्चो के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करने के मकसद से सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला सिरमौर बाल कल्याण समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-05-2022
बच्चो के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करने के मकसद से सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला सिरमौर बाल कल्याण समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।
=
बाल कल्याण समिति सिरमौर जिला के चेयरमैन अभय कांत अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के संरक्षण के लिए विशेष रूप से कार्य करने वाले चाइल्डलाइन टीम सदस्यों और चाइल्ड प्रोटक्शन यूनिट के सदस्यों को सम्मानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह के आयोजन का मकसद बच्चों के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे लोगों के मनोबल को बढ़ाना है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी बच्चों के संरक्षण के कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।