बिना मास्क आईजीएमसी शिमला में नहीं मिलेगी एंट्री, ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट जरुरी
हिमाचल प्रदेश के कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसलिए विभाग की ओर से आईजीएमसी शिमला के लिए कोरोना एडवाइजरी जारी की गई है। अस्पताल प्रशासन को आदेश दे दिए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-04-2023
हिमाचल प्रदेश के कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसलिए विभाग की ओर से आईजीएमसी शिमला के लिए कोरोना एडवाइजरी जारी की गई है। अस्पताल प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही अस्पताल प्रशासन ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार आईजीएमसी शिमला में अब बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी।
अगर किसी मरीज और तीमारदार ने मास्क नहीं पहना होगा तो उसे वार्डों के गेट पर ही सिक्योरिटी गार्ड रोक लेंगे। बिना मास्क के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह बिना कोविड टेस्ट के ऑपरेशन भी नहीं होंगे। आदेशों के अनुसार, जिस भी मरीज का ऑपरेशन होना होगा, उसकी कोविड रिपोर्ट आनी जरूरी है।
इसके अलावा आईजीएमसी शिमला में भर्ती मरीजों के साथ अब सिर्फ एक ही परिजन रह पाएगा। वार्डों में मरीज से मिलने के दौरान परिजनों को उचित दूरी बनाकर रखनी हाेगी। मास्क पहनना होगा। कोरोना नियमों का पालन करना होगा। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोरोना के लिए अभी से सतर्क रहने की जरूरत है।
अस्पताल आने वाले मरीजों को घरों से ही मास्क पहनकर आने के लिए कहा गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।आईजीएमसी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राहुल राव का कहना है कि लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले ही मास्क पहन लेना चाहिए। अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदार मास्क पहनकर ही आएं।
इसके अलावा साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उनका कहना है कि कोरोना के अलर्ट को देखते हुए अब कोविड टेस्ट को बढ़ाया गया है। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन नियमों का सभी को ध्यान रखना होगा।