बांराश पर जौनसार बावर से चूड़धार आ रहे सात हजार श्रद्धालु , 20 जून तक अन्य लोग न आएं चूड़धार 

सेवा समिति चूड़धार के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने कहा कि हम सबके आराध्य चुडेशवर महाराज के चरणों में शीश झुकाने को आजकल भक्त पहुंच रहे हैं

बांराश पर जौनसार बावर से चूड़धार आ रहे सात हजार श्रद्धालु , 20 जून तक अन्य लोग न आएं चूड़धार 
 
 यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  18-06-2022
 
सेवा समिति चूड़धार के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने कहा कि हम सबके आराध्य चुडेशवर महाराज के चरणों में शीश झुकाने को आजकल भक्त पहुंच रहे हैं। गौर हो कि इस बार सर्दियों में चूड़धार में भारी बर्फबारी से चुडधार में सभी धर्मशाला को बहुत नुकसान हुआ था। 
 
 
जिसका मरम्मत का कार्य भी चला हुआ है दो साल करोनाकाल के कारण यात्रा बंद थी तो इस वर्ष देश के हर कोने से श्रदालु चूड़ेश्वर महाराज के दर्शनों के लिए पंहुच रहे हैं। चूड़धार में हर रोज हजारों श्रदालु आ रहे है खास कर शनिवार के दिन तो 6-7 हजार लोग ऱात को  चूड़धार पंहुच जाते हैं। 
 
 
जिससे कि हमें सभी श्रद्धालुओं को यहां ठहराने में बहुत समस्या हो जाती है। और सभी श्रद्धालुओं को धर्मशाला में बिठा कर रखना पड रहा है। उन्होंने कहा कि 17 जून 2022 को 12 साल ( बांराश ) बाद जौनसार बावर उत्तराखंड से लगभग 7-8 हजार श्रद्धालु पैदल चूड़धार की यात्रा पर आ रहे हैं।
 
 
 जो 20 जून को चुडधार पहुंचेंगे तो सभी से निवेदन है कि आप अपने आस पास से  चूड़धार  आने वाले श्रदालुओं को 20 जून की शाम को  चूड़धार न आने की सलाह दे। 
 
 
ताकि हम जौनसार बावर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था कर सके। शनिवार के दिन भी अगर हो सके तो अपनी यात्रा स्थगित कर दे क्यों कि शनिवार को देश के हर कोने से श्रद्धालु चुडधार आ रहे हैं ताकि उन्हें यहाँ ठहरने की समस्या न हो।