ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कुल्लू घटना के बारे में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 22-09-2021
हिमाचल प्रदेश के जिला पांवटा साहिब में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कि गई अध्यक्षता। कुल्लू में दलित परिवार के सदस्य को भाजपा सदस्य द्वारा मारपीट मामले की स्वतंत्रता से जांच की जाए।तथा परिवार को वित्तीय मदद दी जाए।
25 अगस्त 2021 को छरूडू गांव व पीओ श्योबाग कुल्लू हिमाचल प्रदेश में परस राम और उनकी पत्नी योम देवी पर भाजपा के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। जिसके चलते परस राम की मृत्यु हो गई थी। परस राम एक अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति थे।
मृत्यु के उपरांत वह अपने दो बेटे और बीवी को छोड़ गए है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब इस केस की स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रेजीडेंट अश्वनी शर्मा, एडवाइजर लीगल सेल स्टेट प्रेसिडेंट राजेन्द्र शर्मा, ज़ोन अध्यक्ष इकबाल सिंह,प्रदीप चौहान ब्लॉक, रफीक इकबाल सिंह, रामप्रकाश, अजमेर अली, जीवन सिंह, वसीम मालिक,राकेश चौधरी, रविदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।