बलदेव तोमर का चार दिवसीय शिलाई दौरा, लोगों की समस्याएं सुनी 

बलदेव तोमर का चार दिवसीय शिलाई दौरा, लोगों की समस्याएं सुनी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   01-07-2020

हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बलदेव तोमर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कफोटा, टिम्बी, शिलाई व रोनाहट में जन समस्याएं भी सुनी।

प्रेस को जारी बयान में भाजपा मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक बलदेब तोमर शिलाई विधानसभा क्षेत्र का चार दिवस्य दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने सतोन जॉन कि  ग्राम पंचायत  सतोन, कमरऊ, कफोटा जान की दुगना, शिला में जन समस्याए सुनी। 

उन्होंने शिलाई में रिव्यू बैठक की, बैठक में बलदेव तोमर ने अधिकारियो अधूरे कार्यो को शिघ्र पूरा करवाने को कहा ओर प्रशासन को कोरोना महामारी के चलते लोगो लो हर सम्भव सहायता करवाने को कहा। 

रिव्यू बैठक के बाद पार्टी कार्यालय में जन समस्याए सुनी, जिन मेसे अधिकतर समस्याएं मोके पर ही निपटाई गई। उन्होंने लादी क्षेत्र में भी जन समस्याए सुनी।

रोनाहट में बलदेव तोमर के नेत्रत्व में कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका। अगले दिन उन्होंने जेलभोज की बकरास, क्यारी गुंडाह में भी जन समस्याएं सुनी।

बलदेब तोमर ने आज शिला में आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा क्वाथ शाला का शुभारंभ भी किया गया। यह क्वाथ आयुष कड़ा इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए बहुत लाभदायक है। यह आयुष कड़ा  लोगो को पीने के लिए आयुर्वेदिक विभाग शिला में उपलब्ध रहेगा।

चार दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने जगह-जगह पर लोगो को कोरोना जैसी महामारी से बचने व शोशल डिस्टेंस बनाए रखने को कहा।

इस दौरान उनके साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष धनबीर चौहान, लादी जॉन में उनके साथ जिला उपाध्यक्ष गुमान पोजता, महामंत्री हरिसिंह ठाकुर, मानसिंह सिंगता, नरेश शर्मा, साधु राम चौहान, प्रेम चौहान लाला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।