यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-12-2021
जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2021 का आयोजन नाहन में 8 दिसंबर 2021 से 10 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन हुआ जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव की छात्रा चंचल शर्मा ने वैज्ञानिक परियोजना सर्वेक्षण में मुख्य विषय विज्ञान सतत जीवन के लिए परंपरागत सुलभ जीवन जीने के लिए ज्ञान प्रणाली के विषय में मलगांव में चाइनीस भोजन में मैगी एवं चाउमीन का स्थानीय सेवई के द्वारा प्रतिस्थापित करना चुना तथा वैज्ञानिक परियोजना रिपोर्ट में भाग लिया।
इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए वंदना कुमारी विज्ञान अध्यापिका ने मार्गदर्शन किया तथा पारंपरिक ज्ञान को साझा करने के लिए लाल सिंह शास्त्री का योगदान सराहनीय रहा।
वैज्ञानिक परियोजना सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए इस पाठशाला के मुख्याध्यापक अयूब खान का योगदान सर्वोपरि रहा। इस कार्य योजना को ऑनलाइन तरीके से पाठशाला की छात्रा चंचल शर्मा ने प्रस्तुत किया तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
अब चंचल शर्मा वैज्ञानिक परियोजना सर्वेक्षण में 27 दिसंबर 2021 से राज्य स्तर पर होने वाले बाल विज्ञान सम्मेलन में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी।