निजी बस ऑपरेटरों को राहत, अब प्राइवेट बसों में होगा हाउसफुल, सरकार ने दी मंजूरी...

निजी बस ऑपरेटरों को राहत, अब प्राइवेट बसों में होगा हाउसफुल, सरकार ने दी मंजूरी...

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-06-2020

हिमाचल में बसों में अब 100 फीसदी सवारियां बैठाने को कैबिनेटने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कैबिनेट बैठक में  परिवहन निगम और निजी बस ऑपरेटरों की वास्तविक स्थिति पर प्रस्तुति के बाद सरकार ने यह मंजूरी दी है। 

निजी बस ऑपरेटरों को 20 लाख रुपये तक कार्यशील पूंजी (वर्किंग कैपिटल लोन) देने पर भी सहमति बनी। लोन का 50 फीसदी ब्याज सरकार वहन करेगी। पहले साल निजी ऑपरेटरों को कोई ब्याज नहीं देना होगा।

दूसरे साल 50 फीसदी और तीसरी और चौथे साल पूरा ब्याज देना होगा। प्रति बस दो लाख तक लोन लिया जा सकेगा। अब विस्तृत प्रस्ताव को कैबिनेट या फिर सरकार के पास लाया जाना है। एक जुलाई से इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है। 

प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इनका तर्क है कि बसों में 60 फीसदी सवारियां बैठाने से न तो गाड़ी की मरम्मत का खर्च निकलेगा और न चालक-परिचालकों की तनख्वाह दे सकेंगे। ऐसे में सरकार ने बसों की मेंटेनेंस और अन्य खर्चों के लिए लोन देने का फैसला किया है।