बाहर से आकर घरों में दुबक कर बैठने वालों की सूचना देने पर मिलेगा ईनाम

बाहर से  आकर घरों में दुबक कर बैठने वालों की सूचना देने पर मिलेगा ईनाम

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 02-April-2020

जिले में बिना अनुमति जंगलों और नदी नालों से पहुंचने वाले लोगों की जानकारी देने पर लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने बाकायदा नंबर जारी कर दिए हैं।

जिला प्रशासन का कहना है कि सूचना देने वाला का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। लोगों का सहयोग न मिल पाने और घरों में जाकर छिपे लोगों को तलाश करने के लिए जिला प्रशासन ने यह नई तरकीब निकाली है।

कोरोना वायरस की दहशत जहां पूरे देश प्रदेश में हड़कंप मचा है। वहीं, शासन प्रशासन और विभिन्न विभागों ने अपने स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

बावजूद इसके बाहरी राज्यों और जिलों से आने वाले लोग जंगलों, खड्डों, नदी-नालों के रास्ते भी जिले में प्रवेश कर घरों में दुबक कर बैठ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और विभिन्न विभागों के समक्ष बाहरी राज्यों से आकर अपने घरों में छिपे लोगों को तलाशना सबसे बड़ी परेशानी बन गया है।

प्रशासन और विभागों ने कई बार लोगों से बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों के बारे में अवगत करवाने की अपील भी की जा चुकी है। प्रशासन के इस कदम का मकसद जिले के बाशिंदों की स्वास्थ्य सुरक्षा को कायम रखना है।

जिलाधीश चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि बाहरी राज्यों से 29 मार्च के बाद चोरी-छिपे आने वाले लोगों की सही सूचना देने पर सूचना देने वाले को जिला प्रशासन समाज हित में की गई उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कार करेगा।

सूचना देने वाले व्यक्ति व्हाट्सऐप, मैसेंजर और 112 नंबर सहित संबंधित पुलिस थानों में भीसूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।