बड़ी कार्रवाई : चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बेनकाब करने के लिए सीबीआई की हिमाचल समेत 14 राज्यों में दबिश
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के रैकेट को बेनकाब करने के लिए सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश समेत 14 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश में 76 जगह छापा मारा।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-11-2021
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के रैकेट को बेनकाब करने के लिए सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश समेत 14 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश में 76 जगह छापा मारा।
पुलिस ने बच्चों के यौन शोषण से संबंधित ( पोर्न कंटेंट ) चलाए जा रहे ऑनलाइन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए यह कार्रवाई अमल में लाई है।
प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई बच्चों के यौन उत्पीड़न और उनसे जुड़ी यौन सामग्री को ऑनलाइन प्रसारित करने के मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में 23 केस दर्ज किए हैं।
83 लोगों को आरोपी बनाया है। प्रदेश के सोलन जिले के ओच्छघाट में नेकराम नाम के शख्स को अभियुक्त बनाया है। उसका मोबाइल, अन्य दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। मैक्लोडगंज के एक होटल में भी छापा मारा है।
देश के 14 राज्यों में छापेमारी की गई। इनमे आंध्र प्रदेश, दिल्ली , उत्तर प्रदेश , पंजाब , बिहार , ओडिशा , तमिलनाडु , राजस्थान , महाराष्ट्र , गुजरात , हरियाणा , छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत 76 स्थानों पर छापेमारी की गई है।
उधर हरियाणा के हिसार में भी बच्चों के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में सीबीआई टीम ने हिसार के बालसमंद क्षेत्र के दो गांवों और शहर में दबिश दी।
टीम ने गांवों से लैपटॉप और कंप्यूटर को जब्त किया है। एक युवक को नोटिस भी जारी किया है। सीबीआई ने हिसार, फतेहाबाद और सिरसा क्षेत्र में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सामने आया है।
तीनों जिले एकाएक सीबीआई के रडार पर आ गए हैं। सीबीआई टीम तीन गाड़ियों में हिसार जिले में छापा मारने पहुंची। एक टीम ने जहां शहर की डिफेंस कॉलोनी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े सबूत ढूंढे, वहीं दो अन्य टीमों ने बालसमंद क्षेत्र के गांव बांडाहेड़ी और सरसाना में दबिश दी।