यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 17-04-2022
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पनसाई मैदान में 287 करोड़ रुपये की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इस अवसर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने गलोड़ में राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने, नादौन में जलशक्ति मंडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, नादौन में फायर स्टेशन खोलने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन और जलारी में विज्ञान प्रयोगशाला निर्मित करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोड़ तथा बटरान में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अप्पर हरेटा में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने तथा राजकीय उच्च विद्यालय पनसाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने नादौन में रिवर रॉफ्टिंग परिसर के निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपये, पनसाई में मेला मैदान विकसित करने के लिए 10 लाख रुपये, बैलाबरमोटी तथा मझौली में पटवार सर्कल खोलने, नादौन विधानसभा क्षेत्र में दो स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने तथा दो अस्थाई पुलिस पोस्ट को स्थाई पुलिस पोस्ट में परिवर्तित करने की भी घोषणा की। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान राज्य के हर क्षेत्र समग्र व सन्तुलित विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित हुआ लेकिन सरकार ने लोगों के बहुमूल्य जीवन बचाने के साथ प्रदेश का निर्बाध विकास सुनिश्चित किया। पिछली सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना का विकास नहीं किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन वर्ष पूर्व केवल 50 वेंटिलेटर थे परन्तु आज प्रदेश में 1000 से अधिक वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान रिकॉर्ड संख्या में पूलोें का निर्माण किया गया और गांवों को सड़क सेवा से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के साथ-साथ देश में अपना आधार खोया है और कांग्रेस के नेता राज्य में सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रतिमाह 125 यूनिट तक ऊर्जा की खपत पर बिजली उपभोक्ताओं से कोई बिल नहीं लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी उपभोक्ताओं से पानी का कोई बिल नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी के लोग भ्रमित है क्योंकि प्रदेश में पार्टी में नेतृत्व की कमी साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में प्रदेश के लोगों को हिमाचल दिवस के शुभ अवसर पर बधाई दी जो प्रदेशवासियों के प्रति उनके स्नेह और प्रेम को दर्शाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक संगठनों तथा कर्मचारी संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री को पीयूष पंडित द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11000, रुपये का चेक भेंट किया। राज्यसभा सांसद प्रोफेसर सिकन्दर कुमार ने कहा कि वह एक शिक्षाविद हैं और उन्होंने कभी राजनीति के आने के बारे में कभी विचार नहीं किया था। उन्होंने कहा कि यह केवल भाजपा में ही सम्भव है जहां एक आम आदमी सांसद बन सकता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि वह पूरे समर्पण भाव से कार्य कर उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष तथा नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान इस क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की धौलासिद्ध विद्युत परियोजना का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के साथ जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को विपक्ष के नेता भी स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की कुछ विकासात्मक मांगों का भी विवरण दिया। इस अवसर पर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, बाल विकास आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी, नादौन मंडल के भाजपा अध्यक्ष हरदयाल सिंह, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रघुवीर ठाकुर, अन्य क्षेत्रीय नेता और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।