शाबाश : पांवटा साहिब के आईटीबीपी जवान मंजीत सिंह ने घुड़सवारी में झटका स्वर्ण 

पंचकूला के आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता आयोजित हुई

शाबाश : पांवटा साहिब के आईटीबीपी जवान मंजीत सिंह ने घुड़सवारी में झटका स्वर्ण 
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  17-04-2022
 
पंचकूला के आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी जवान पांवटा साहिब निवासी मंजीत सिंह ने दो स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीत कर गुरु की नगरी का नाम रोशन किया है। पांवटा साहिब के पातलियों निवासी बॉबी संधू ने बताया कि भाई मंजीत सिंह आईटीबीपी में सेवारत है। आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रातियोगिता आयोजित हुई।
 
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 605 खिलाडिय़ों ने 298 घोड़ों के साथ भाग लिया। करीब 31 श्रेणियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का 12 दिनों तक आयोजन चला। जिसमें आईटीबीपी टीम ने सर्वाधिक 25 पदकों के साथ ही सर्वश्रेष्ठ घुसवारी ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पातलियों के आईटीबीपी जवान मंजीत सिंह के शानदार प्रदर्शन किया।
 
बहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण व एक कांस्य समेत कुल तीन पदकों पर कब्जा जमाया। उनकी सफलता की सूचना मिलने पर परिजनों व पातलियों पंचायत में खुशी की लहर है।