कोरोना का कहर : प्रदेश में पांच और लोगों ने तोडा दम, प्रदेश में आए 184 नए मामले
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-09-2020
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत हो गई। आईजीएमसी शिमला में शिमला के चक्कर निवासी कोरोना संक्रमित 59 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
कांगड़ा जिले में भी कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। सुजानपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति और ऊना के 71 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। भटियात की 65 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई।
मृतक महिला को बुखार की शिकायत के बाद सोमवार को सीएच नूरपुर में भर्ती किया गया था लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मंडी में बल्ह के 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हो गई है।
मृतक फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित था। सीएमओ डॉ. जीवानंद ने इसकी पुष्टि की है। जिले में 24 घंटे के भीतरे कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेशभर में अब तक 89 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
ऊना में कोरोना से भूतपूर्व सैनिक की की मौत हो गई है। मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ से टांडा रेफर किया गया था लेकिन उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक की कोरोना रिपोर्ट चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में पॉजिटिव आई थी।
वहीं प्रदेश में मंगलवार को 184 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा 49, ऊना 35, सोलन में 13, सिरमौर 16, शिमला आठ, मंडी 25, कुल्लू चार, चंबा पांच, बिलासपुर 12 और मंडी में 17 नए मामले आए हैं।
कुल्लू की बंदरोल सब्जी मंडी के पास गुजरात के सूरत के एक व्यापारी की मौत हो गई है। सोमवार देर शाम को बंदरोल में स्कूटी से गिरने के बाद उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। लेकिन रात तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। जिले में चार नए मामले आए हैं।
वहीं मंडी जिले में जोगिंद्रनगर से 25 नए मामले आए हैं। ऊना जिले में एसएचओ समेत 35 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें पुलिस जवान, डीपीआरओ कार्यालय के दो कर्मी और डॉक्टर भी संक्रमित हैं।