प्राकृतिक आपदा से निपटने को करें जरूरी वस्तुओं का भंडारण : ओंकार शर्मा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-05-2020
हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आवश्यक वस्तुओं के भंडारण के आदेश जारी किए गए हैं। सभी जिलों से कहा गया है कि जरूरी वस्तुओं का भंडारण आपातकाल के लिए किया जाए।
जरूरी वस्तुओं का भंडारण पिछले साल के अनुभव को ध्यान में रखते हुए किया जाए। मानसून के दौरान आपदा आती है तो कोविड-19 को ध्यान में रखकर निचले स्तर तक तैयारी रखने को कहा है, ताकि समय रहते राहत कार्य करने में आसानी रहे।
राज्य के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने लिखित आदेश जारी करते हुए कहा कि बरसात के समय प्राकृतिक आपदा से निपटने को पहले ही राहत और बचाव टीमों का गठन कर लिया जाए। इन टीमों को अलर्ट मोड में रखा जाए।
प्रदेश सरकार ने मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदा से नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट रोजाना जिला और प्रदेश मुख्यालय देना अनिवार्य किया है। आपदा से कितना जानी नुकसान हुआ और कितनी सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची है। इसका रिपोर्ट में जिक्र करना होगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने आपदा राहत दी जानी है।