प्रदेश में 25 जून तक बारिश के आसार

प्रदेश में 25 जून तक बारिश के आसार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   20-06-2020

हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक मौैसम खराब बना रहेगा। विभाग ने समूचे राज्य में लगातार बारिश  होने  की संभावना जताई है,  जबकि राज्य के शिमला, कुल्लू, मड़़ी, सोलन, सिरमौैर व डलहौैजी में 23 जून को भारी बारिश, ओलावृष्टि सहित तेज तूफान चलेगा। 

इसके लिए विभाग ने यलो अलर्र्ट जारी किया है। प्रदेश में शनिवार को शाम तक मौैसम साफ बना  रहा, मगर दोपहर बाद आसमान में  काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। वहीं कुछ स्थानों पर ठंडी हवा भी चली। 

हवा के संचालन  से तापमान में फि र से गिरावट आईर् है। अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।

मौैसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्र्रदेश में  25 जून तक मौसम  खराब बना रहेगा, जबकि मध्यम ऊचाई वाले क्षेत्रोें मेें 23  जून कोे भारी बारिश व ओेलावृष्टि होगी।