मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बन रही मददगार, सिरमौर में 9 करोड़ की सब्सिडी वितरण का लक्ष्य
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-03-2021
प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में युवा बड़ी संख्या में दिलचस्पी ले रहे है। योजना के तहत आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया आयोजित हुई जिसमें युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
छंटनी प्रक्रिया में आज करीब 50 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि योजना के तहत साल 2020 - 21 सिरमौर जिला में 130 लोगों को सब्सिडी पर ऋण देने का लक्ष्य रखा गया था और जिसमें से 100 लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके है और बैंकों को 15 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में 9 करोड रुपए की सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है अभी तक 6 करोड़ की सब्सिडी जारी हो चुकी है।
छटनी प्रक्रिया में पहुंचे उम्मीदवार रीना व संदीप शर्मा ने बताया कि सरकार की यह है योजना बेहद महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई युवा अपनी नौकरी गंवा चुके हैं ऐसे में इस योजना का लाभ उठाकर वह दोबारा अपना काम शुरू कर सकते है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत सब्सिडी पर ऋण लेकर कोई भी युवा अपना रोजगार शुरू कर सकता है। सरकार की इस योजना के तहत ना केवल युवा खुद स्वावलंबी बन रहे हैं बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करवा रहे है।